Hindi, asked by mayashriramchiary08, 3 months ago

विराम चिहों का सही सही प्रयग करके पुन : क. वाह बहुत सुन्दर हशय है ख. नेहा कहा जा रही है​

Answers

Answered by XxitzcutieSiyaxX
3

Answer:

विराम चिन्ह (Punctuation Mark) – Udaharan (Examples), Paribhasha और प्रकार

लिखने में रुकावट या विराम के स्थानों को जिन चिह्नों द्वारा प्रकट किया जाता है, उन्हें विराम-चिह्न कहते हैं। इनके प्रयोग से वक्ता के अभिप्राय में अधिक स्पष्टता का बोध होता है। इनके अनुचित प्रयोग से अर्थ का अनर्थ भी हो जाता है;

जैसे-

“कल रात एक नवयुवक मेरे पास पैरों में मोजे और जूते, सिर पर टोपी,

हाथ में छड़ी, मुँह में सिगार और कुत्ता पीछे-पीछे लिए आया”।

“कल रात एक नवयुवक मेरे पास, पैरों में मोजे और जूते सिर पर, टोपी

हाथ में, छड़ी मुँह में, सिगार और कुत्ता पीछे-पीछे लिए आया।”

विराम-चिह्नों के बदलने से वाक्य का अर्थ भी बदल जाता है;

जैसे-

उसे रोको मत, जाने दो।

उसे रोको, मत जाने दो।

उन्नीसवीं शताब्दी में पूर्वार्द्ध तक हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में विराम-चिह्नों के रूप में एक पाई (।) दो पाई (।।) का प्रयोग होता था। कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना के बाद अंग्रेज़ों के सम्पर्क में आने के कारण उन्नीसवीं शताब्दी के अन्त तक अंग्रेज़ी के ही बहुत से विराम-चिह्न हिन्दी में आ गए। बीसवीं शताब्दी के आरम्भ से हिन्दी में विरामादि चिह्नों का व्यवस्थित प्रयोग होने लगा और आज हिन्दी व्याकरण में उन्हें पूर्ण मान्यता प्राप्त है।

हिन्दी में निम्नलिखित विराम-चिह्नों का प्रयोग होता है-

नाम – चिह्नों

पूर्ण विराम-चिह्न (Sign of full-stop ) – (।)

अर्द्ध विराम-चिह्न (Sign of semi-colon) – (;)

अल्प विराम-चिह्न (Sign of comma) – (,)

प्रश्नवाचक चिह्न (Sign of interrogation) – (?)

विस्मयादिबोधक चिह्न (Sign of exclamation) – (!)

उद्धरण चिह्न (Sign of inverted commas) – (” “) (” “)

निर्देशक या रेखिका चिह्न (Sign of dash) – (—)

विवरण चिह्न (Sign of colon dash) – (:-)

अपूर्ण विराम-चिह्न (Sign of colon) – (:)

योजक विराम-चिह्न (Sign of hyphen) – (-)

कोष्ठक (Brackets) – () [] {}

चिह्न (Sign of abbreviation) – 0/,/.

चह्न (Sign of elimination) + x + x + /…/…

प्रतिशत चिह्न (Sign of percentage) (%)

समानतासूचक चिह्न (Sign of equality) (=)

तारक चिह्न/पाद-टिप्पणी चिह्न (Sign of foot note) (*)

त्रुटि चिह्न (Sign of error; indicator) (^)

विराम चिन्ह का प्रयोग

नीचे दिए गए विराम-चिह्नों का प्रयोग हिन्दी भाषा में निम्न प्रकार किया जाता है-

पूर्ण विराम का प्रयोग (।) पूर्ण विराम का अर्थ है भली-भाँति ठहरना। सामान्यतः पूर्ण विराम का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में होता है-

(i) प्रश्नवाचक और विस्मयादिबोधक वाक्यों को छोड़कर शेष सभी वाक्यों के अन्त में पूर्ण विराम का प्रयोग होता है;

जैसे-

यह पुस्तक अच्छी है।

गीता खेलती है।

बालक लिखता है।

I hope it's helpful to you❤️❤️☝️

Similar questions