विराम चिन्ह के विविध प्रकार में सोदाहरण समझाइये
Answers
Answer:
आज हम आपको इस पोस्ट में व्याकरण से संबंधित विराम चिन्ह के बारे में जानकारी देंगे .जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है . क्योंकि विराम चिन्ह व्यक्ति वाक्य को अच्छे से पढ़ नहीं सकता और नही वाक्य को अच्छे से लिख सकता .मनुष्य उसे तभी ही अच्छे पढ़ और लिख सकता है ,जब उसमे विराम चिन्ह का प्रयोग किया गया हो .विराम चिन्ह के बिना वाक्य के भावों और विचारों को स्पष्ट रूप से समझ नहीं सकते .इसलिए हमे विराम चिन्ह के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए इस पोस्ट में नीचे आपको विराम चिन्ह किसे कहते है ,विराम चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं ,विराम चिन्ह के भेद ,विराम चिन्हों के प्रयोग ,विराम चिन्ह की परिभाषा के बारे में जानकारी दी गई .
विराम चिन्ह (Punctuation Mark) की परिभाषा – भित्र-भित्र प्रकार के भावों और विचारों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग वाक्य के बीच या अंत में किया जाता है, उन्हें ‘विराम चिह्न’ कहते है।
दूसरे शब्दों में- विराम का अर्थ है – ‘रुकना’ या ‘ठहरना’ । वाक्य को लिखते अथवा बोलते समय बीच में कहीं थोड़ा-बहुत रुकना पड़ता है जिससे भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो जाती है। लिखित भाषा में इस ठहराव को दिखाने के लिए कुछ विशेष प्रकार के चिह्नों का प्रयोग करते हैं। इन्हें ही विराम-चिह्न कहा जाता है।
सरल शब्दों में- अपने भावों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए या एक विचार और उसके प्रसंगों को प्रकट करने के लिए हम रुकते हैं। इसी को विराम कहते है।
विराम चिन्हों का उपयोग जानना अति आवश्यक है इसके बिना व्यक्ति अच्छे तरीके से पढ़ लिख नहीं सकता, क्योंकि अच्छे लेखन के लिए, पढने के लिए, विराम चिन्हों का उपयोग जानना बहुत आवश्यक है . लिखित भाषा अपने कथ्य को तभी पूरा सफलता से व्यक्त कर सकती है, जब उसमें विराम चिन्हों का समुचित प्रयोग हुआ हो . “विराम- का अर्थ है रुकना” जो चिन्ह बोलते या पढ़ते समय रुकने का प्रस्तुत संकेत देते हैं उन्हें विराम चिन्ह कहते हैं | विराम चिन्हों में अब अनेक चिन्ह सम्मिलित कर लिए गए हैं
इन विराम चिन्हों का प्रयोग वाक्यों के मध्य या अंत में किया जाता है।
हिंदी व्याकरण के विशेषज्ञ कामता प्रसाद गुरु ने विराम चिन्हों की संख्या 20 मानी है। कामता प्रसाद गुरु पूर्ण विराम (।) को छोड़ कर बाकि सभी विराम चिन्हों को अंग्रेजी से लिया हुआ माना है।
Answer:
6w6wy
Explanation:
sys8sSNscusshsjsjsjsidiueejejjdhdhdhdhshshdhshdhssh