Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

विराम चिन्ह क्या है ?
विराम चिन्ह कितने होते हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
107

Answer:

Hello students ✌️

विराम चिन्ह

अपने मन के भावों या विचारों को पूर्णतया स्पष्ट करने के लिए वाक्य के बीच में अथवा अंत में जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है , उन्हें विराम चिन्ह कहते है।

  1. पूर्ण विराम ( । )
  2. अल्प विराम ( , )
  3. अर्ध विराम ( ; )
  4. अपूर्ण या उपविराम ( : )
  5. प्रश्नसूचक चिन्ह ( ? )
  6. विस्मयसूचक चिन्ह ( , )
  7. विवरण चिन्ह ( :- )
  8. निर्देशक चिन्ह (-)
  9. उद्धरण चिन्ह ( '...' "..." )
  10. कोष्ठक ( )
  11. योजक चिन्ह ( - )
  12. लाघव चिन्ह ( • )

Hope It's Very help uh : )

Answered by deshpanderudransh123
17

Answer:

विराम चिन्ह (Punctuation Mark) की परिभाषा – भित्र-भित्र प्रकार के भावों और विचारों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग वाक्य के बीच या अंत में किया जाता है, उन्हें 'विराम चिह्न' कहते है। दूसरे शब्दों में- विराम का अर्थ है – 'रुकना' या 'ठहरना' । ... इन्हें ही विराम-चिह्न कहा जाता है।

Hope it helps !!!!

Similar questions