Physics, asked by reddymanisha6053, 11 months ago

विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है
(क) गिरने के कुल समय का
(ख) पिंड के द्रव्यमान का
(ग) गुरूत्वीय त्वरण के वर्ग का
(घ) गिरने के समय के वर्गका

Answers

Answered by abhi178
0

उत्तर : (घ) गिरने के समय के वर्ग का

व्याख्या : कोई वस्तु विरामावस्था से गिरती है , अतः इसका प्रारम्भिक वेग शून्य होगा ।

i.e., u = 0

अब चूंकि वस्तु गुरुत्वीय बल के आकर्षण के कारण ही नीचे की और जा रही है अतः वस्तु पर लगा त्वरण कोई और नही बल्कि गुरुत्वीय त्वरण ही होगा ।

i.e., a = g

अब, सूत्र से जानते हैं कि s = ut + 1/2 at²

यहां s वस्तु द्वारा t समय मे तय की गई दूरी है ।

⇒s = 0 × t + 1/2 g × t²

⇒s = gt²/2

⇒s ∝ t²

अतः स्पष्ट है कि विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है गिरने के समय के वर्ग का ।

इस पाठ्य पर आधारित प्रश्न : एक अचर बल लगाने पर एक पिंड द्वारा किया गया कार्य पिंड द्वारा तय की गई दूरी के अनुक्रमानुपाती होता है। इस कथन को दो चरों ...

https://brainly.in/question/10254174

मुक्त रूप से गिरते एक पिंड की स्थितिज ऊर्जा लगातार कम होती जाती है। क्या यह ऊर्जा संरक्षण नियम का उल्लंघन करती है। कारण ...

https://brainly.in/question/8783460

Answered by Anonymous
0

\huge\bold\purple{Answer:-}

घ) गिरने के समय के वर्गका

Similar questions