Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

वीर महिला की इस कहानी में कौन-कौन से पुरुषों के नाम आए हैं? इतिहास की कुछ अन्य वीर स्त्रियों की कहानियाँ खोजो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘झाँसी की रानी

Answers

Answered by nikitasingh79
199
झांसी की रानी’ सुभद्रा कुमारी चौहान की बहुत प्रसिद्ध कविता है ,जिसमें कवित्री ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की साहसिक जीवन कथा का परिचय दिया है। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार देश की रक्षा के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इस कविता के माध्यम से छात्रों में देश प्रेम की भावना जगाने तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए आत्मबलिदान की प्रेरणा दी गई है।

उत्तर :-
वीर महिला की इस कहानी में निम्नलिखित पुरुषों के नाम आए हैं-
कानपुर के नाना साहिब, वीर शिवाजी, अर्जुन, तात्या टोपे, नाना धुंधूपंत ,पेशवा, अज़ीमुल्ला सरनाम ,अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुंवर सिंह, वॉकर, सिंधिया, स्मिथ आदि।

इतिहास की कुछ अन्य वीर स्त्रियों के नाम इस प्रकार हैं -
पन्ना धाय, झलकारी बाई, अहिल्याबाई, दुर्गावती, रानी कर्मवती , रजिया सुल्तान आदि की कहानियां छात्र स्वयं खोज कर पढ़ें।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by 917876677
6

Answer:

yes ok nice gooooooooooooood

Similar questions