Hindi, asked by Lousi77301, 1 year ago

विराणम का मतलब हिन्दी में

Answers

Answered by mallasurekaveri
1

I m not sure but I think it means विराम

Answered by bhatiamona
1

विराम

विराणम का मतलब हिन्दी में (विराम )

विराम का अर्थ है - 'रुकना' या 'ठहरना' ।

अपने भावों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए या एक विचार और उसके प्रसंगों को प्रकट करने के लिए हम रुकते हैं। इसी को विराम कहते है।

भित्र-भित्र प्रकार के भावों और विचारों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग वाक्य के बीच या अंत में किया जाता है, उन्हें 'विराम चिह्न' कहते है।  


Similar questions