Hindi, asked by venus2814, 9 months ago

वाराणसी एक प्रसिद्ध धार्मिक नगर है ।

Answers

Answered by priyanshuc88
0

Answer:

Venus bhi to B diya planet h yrr

Answered by PravinRatta
2

वाराणसी गंगा के किनारे स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक नगर है। यह उत्तर प्रदेश में स्थित एक जिला है जो पूर्वांचल में आता है।

वाराणसी के धार्मिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध होने का कारण यह है कि यहां काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है जो बेहद प्रसिद्ध है।

वाराणसी का दूसरा नाम काशी भी है। यहां कई अन्य प्राचीन मंदिर भी है। गंगा के किनारे बसे इस शहर में बहुत घनी आबादी रहती है।

वाराणसी की खास बात यह भी है कि यहां गंगा नदी बाकी जगहों की तुलना में उल्टा बहती है यानी वहां की धारा उल्टी दिशा में है। काशी में धार्मिक सौहार्द देखने को मिलता है। काशी की गंगा आरती भी बेहद लोकप्रिय है।

Similar questions