वीर रस का उद्धहरण लिखिए
Answers
Answered by
20
Answer:
युद्ध अथवा किसी कार्य को करने के लिए ह्रदय में जो उत्साह का भाव जागृत होता है उसमें वीर रस कहते हैं
Answered by
5
वीर रस का उद्धहरण लिखिए
Explanation:
- वीर रस हिंदी भाषा में रस का एक प्रकार है। जब किसी रचना या वाक्य आदि से वीरता जैसे स्थाई भाव की उत्पत्ति होती है तो वहाँ पर वीर रस होता है।
- उत्साह वीर रस का स्थाई भाव है।
- इस वीर रस के कारण किसी युद्ध जितने या किसी कठिन कार्य को करने की उत्साह की भावना की उतपत्ति होती है। कार्य करने की भावना जागृत होती है।
उदहारण : साजि चतुरंग सैन अंग में उमंग धारि
सरजा शिवाजी जंग जीतन चलत हैं।
भूषण भनत नाद बिहद नगारन के
नदी नाद मद गैबरन के रलत हैं। ।
मै सत्य कहता हूँ सखे सुकुमार मत जानो मुझे ,
यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा मानो मुझे,
है और की तो बात गर्व मै करता नहीं,
मामा तथा निज तात से भी युद्ध से डरता नहीं।
Learn more : वीर रस, उत्साह, जागृत
https://brainly.in/question/14348589
Similar questions