Hindi, asked by unnati3101, 11 months ago

वीर रस युक्त कविता लिखिए

Answers

Answered by RDEEP90
7

Unnti please mark me

हमको कब बाधाये रोक सकी है

हम आज़ादी के परवानो की

न तूफ़ान भी रोक सका

हम लड़ कर जीने वालो को

हम गिरेंगे, फिर उठ कर लड़ेंगे

ज़ख्मो को खाए सीने पर

कब दीवारे भी रोक सकी है

शमा में जलने वाले परवानो को

गौर ज़रा से सुन ले दुश्मन

परिवर्तन एक दिन हम लायेंगे

ये हमले, थप्पड़ जूतों से

हमको पथ से न भटका पाएंगे

ये ओछी, छोटी हरकत करके

हमारी हिम्मत तुम और बढ़ाते हो

विनाश काले विपरीत बुद्धी

कहावत तुम चरितार्थ कर जाते हो

जब लहर उठेगी जनता में

तुम लोग कभी न बच पाओगे

देख रूप रौद्र तुम जनता का

तुम भ्रष्ट सब नतमस्तक हो जाओगे


RDEEP90: ok
unnati3101: in brainly?
RDEEP90: yes
RDEEP90: sorry
unnati3101: y Sorry ?
RDEEP90: if u hurted
unnati3101: no
unnati3101: can you tell me the topic of this poem
Anonymous: i m also from Hoshangabad
Anonymous: hii
Similar questions