वीर सिंह का चरित्र चित्रण
Answers
Answered by
2
वीरसिंह बूंदी के राव हेमू का एक वीर सेनापति है। वह बूंदी को अपनी मातृभूमि मानता है। मातृभूमि का अपमान वह कदापि सहन नहीं कर सकता। महाराणा लाखा की विशाल सेना के सामने वीरसिंह अपने साथियों के साथ नकली बूंदी की रक्षा करते-करते अपना बलिदान कर देता है। इस प्रकार उसने अपने वंश के मान के मंदिर को मिट्टी में मिलने से बचा लिया। युद्ध भूमि में वीरसिंह बड़ी फुर्ती से शत्रु-पक्ष पर बाणों की वर्षा करता रहा, किन्तु अन्त में विपक्ष के गोले के वार से वह वीरगति को प्राप्त हो गया। वीरसिंह की वीरता को देखकर महाराणा लाखा स्वयं चकित थे। निष्कर्षतः वीरसिंह का चरित्र मातृभूमि के सम्मान की शिक्षा देता है और शिक्षा देता है मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने की।
HOPE YOu HELP
Mark me as brainlist ❣️
Similar questions