Music, asked by sudhansudhanshu222, 4 months ago

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारे में बताते हुए अपने पिता पर एक पत्र लिखें​

Answers

Answered by anupriya7042
2

Answer:

पूजनीय पिताजी

सादर चरण स्पर्श

मैं यहाँ स्वस्थ ओर सानंद हूँ। आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप भी स्वस्थ और सानंद होंगे। आप मेरी परीक्षाओं कि तैयारी के बारे में जानना चाहतें थे। मैं आपको बताना चाहूँगा कि इस बार मेरी तैयारी एकदम संतोषजनक है और इस बार मेरा परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर होगा। यह सब आपके कुशल मार्गदर्शन से ही संभव हो सका है।

मैंने सत्र के शुरू में ही सभी विषयों की गहनता से अध्ययन आरंभ कर दिया था। धीरे धीरे करके मैंने सरल भाषा में उसके नोट्स बनाए और अपनी सुविधा के अनुसार उसे याद करता गया। उस समय की मेहनत का फल आज मिल रहा है। जहां सभी बच्चे इन दिनों किताबों से चिपके पड़ें हैं वहीं मैं अपनी सामान्य पढ़ाई से ही संतुष्ट हूँ। कुल मिलाकर मैं आपसे यह कहना चाहता हूँ की आप मेरी परीक्षा की तैयारी के संबंध में चिंतित ना हों। मेरी तैयारी अच्छी और पूर्ण है और इसका परिणाम भी अच्छा होगा।

माता जी को मेरा चरण सपक्ष कहिएगा ओर बड़े भैया को सादर प्रणाम।

आपका पुत्र

रमेश

PLS MARK THIS ANSWER AS BRAINLIEST PLS : )

Similar questions