वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बड़े भाई के पास एक पत्र लिखें
Answers
Answer:
3. वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बड़े भाई के पास एक पत्र
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
नमस्ते बड़े भाई ,
नमस्ते बड़े भाई , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे | मुझे बहुत याद आती है आपकी | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | आज मैं आपको इस पत्र में बताना चाहता हूँ कि परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में मुझे बहुत समस्या आ रही है | मुझे कुछभी समझ नहीं आ रहा है , परीक्षा की तैयारी कहाँ से शुरू करनी है | मुझे यह पता नहीं चला रहा पहले कौन से विषय की तैयारी करूं | मैं जो भी विषय पढ़ रहा हूँ , मैं भूल जा रहा हूँ | आप मुझे बताएँ कि मैं कैसे परीक्षा की तैयारियाँ कैसे शुरू करूं | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका छोटा भाई ,
रमन |
Explanation: