वार्षिक परीक्षा के उपरांत आप छुट्टियां बिताने के लिए अपनी मां तथा भाई,बहन के साथ अपनी नानी जी या दादीजी के पास गए और कुछ दिन बाद ही लाकडाउन हो गया तो आप को वहीं रहना पड़ा । वहां के अनुभव बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
Plzz give answer of the question
Answers
j4 121 कालकाजी,
नई दिल्ली,
23 जून 2020
आदरणीय पिताजी
आप कैसे हो उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा चल रहा होगा आप घर का और अपना भी अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि 3 दिन पहले मैं अपनी मां बहन और भाई के साथ नाना जी के घर पर आई थी। परंतु आज मोदी जी ने 21 दिन का लॉक डाउन जारी कर दिया है। तो 21 दिन तक आपको अकेला रहना पड़ेगा। अगर कुछ काम हो तो कृपया हमें चिट्ठी लिखकर भेज दे हम तुरंत आपकी परेशानी का हल ढूंढ के आपको एक और चिट्ठी भेजेंगे।और अगर आपको कुछ आधा काम हो तो पास वाली विमला आंटी को बुला लेना बहुत अच्छी है वह आपकी सहायता कर देंगी। और अगर आपको अकेलापन महसूस हो तो आप मामा जी को भी बुला लेना उनका घर भी अपने घर से थोड़ी ही दूर है। और घर से बाहर मत निकलेगा अगर जाना भी बड़े तो सैनिटाइजर रोमास पहनकर जाइएगा। और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन अवश्य करना।
आपकी प्रिय पुत्री
पुलकिता