वार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने संबंधी एक पत्र अपनी माँ को में लिखें
Answers
वार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने संबंधी एक पत्र अपनी माँ को में लिखें
न्यू शिमला सेक्टर 3 ,
शिमला 171001 ,
दिनांक-05-05-2021 ,
आदरणीय माँ ,
प्रणाम माँ , आशा करता हूँ , आप सब घर में ठीक होंगे | मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ. मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि इस बार मैं वार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | आज मेरे लिए बहुत खास दिन है , मैं आज बहुत खुश हूँ | आज मेरी मेहनत का फल मुझे मिल गया मुझे यकीन नहीं हो रहा कि , मैंने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है |
आपके पत्र का इंतजार करूंगा | आप सब अपना ध्यान रखना |
आपका बेटा ,
अजय कुमार |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11740204
अपने पिता को फीस शुल्क मांगने के लिए पत्र लिखें(अनौपचारिक)
Answer:
शिमला सेक्टर 3 ,
शिमला 171001 ,
दिनांक-05-05-2021 ,
आदरणीय माँ ,
प्रणाम माँ , आशा करता हूँ , आप सब घर में ठीक होंगे | मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ. मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि इस बार मैं वार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | आज मेरे लिए बहुत खास दिन है , मैं आज बहुत खुश हूँ | आज मेरी मेहनत का फल मुझे मिल गया मुझे यकीन नहीं हो रहा कि , मैंने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है |
आपके पत्र का इंतजार करूंगा | आप सब अपना ध्यान रखना |
आपका बेटा ,
अजय कुमार |