Hindi, asked by Rihanashah, 24 days ago

वार्षिक परीक्षा में सफल होने पर अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by bhagwanpatil9922
6

Explanation:

तुम्हारा कठिन परिश्रम एवं धैर्य आखिर काम आया। हालांकि तुम्हारे सामर्थ्य, लगन एवं मेहनत पर सबको विश्वास था और तुम्हारी सफलता में भी कोई संदेह नहीं था। मेरे विचार से तुम्हें अच्छी छात्रवृत्ति भी मिलेगी। यह सुन कर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यह तुम्हारे उन्नति के पथ को प्रशस्त करने में सहायक होगी।

Answered by ShiningBlossom
13

स्थान - . . . . . .

दिनांक - . . . . .

प्रिय मित्र काजल,

सप्रेम नमस्कार !

सखी यह समाचार सुनकर मैं फूला नहीं समा रही हूँ कि तुम वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों में सफल हुई हो। मेहनत कभी निष्फल नहीं होती। तुमने मेरी सलाह मानी और अपने गुरुजनों की बात को हमेशा गाँठ बाँधे रखा तो आज उसका परिणाम सामने है। इस सफलता के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देती हूँ और साथ में यह संदेश भी कि अभी तुम्हें बहुत ऊँचाई तक पहुँचना है। फलतः इसी सफलता से गर्वोन्नत होकर आगे के अध्ययन को कमजोर मत करना नहीं तो काफी पछताना पड़ेगा। एक बात याद रखो परे लगन के साथ निरंतर प्रयत्नशील रहोगी तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

तुम्हारी सहेली

नाम - . . . . .

 \sf

Similar questions