Hindi, asked by sharmshansraj696, 5 months ago

वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद में कक्षा में प्रवेश पाने वाले 2 छात्रों के बीच आपसी बातचीत को संवाद शैली में लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
20

वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद में कक्षा में प्रवेश पाने वाले 2 छात्रों के बीच आपसी बातचीत को संवाद शैली

छात्र1: मोहन हम पास हो गए |

छात्र2: श्याम मुझे बहुत डर लग रहा था , वार्षिक परीक्षा परिणाम का पर हम अच्छे नम्बरों के साथ पास हो गए है|

छात्र1: तुमने सोचा है ,कि अगली कक्षा में क्या विषय रखोगे |

छात्र2: हाँ थोड़ा सोचा है , और तुमने ?

छात्र1: हाँ मने सोच लिया है |

छात्र2: मुझे भी बताओ |

छात्र1: मैं अंगेजी माध्यम रखूंगा, और साथ विज्ञान विषय पढूंगा|

छात्र2: मैं भी अंग्रेजी माध्यम रखूंगा पर मैं कंप्यूटर विषय पढूंगा |

छात्र1: ठीक है , जिस में हमारा मन हमें वो ही पढ़ना चाहिए|

छात्र2: सही कहा , बिना मन के पढ़ने से कोई भी विषय समझ नहीं आता है|

छात्र1: मुझे अभी किताबे और बहुत सामान लेना नई कक्षा के लिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14372299

1) अपनी कक्षा में आए छात्र के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए संवाद लिखिए।

Similar questions