Hindi, asked by paliwalneelam5, 9 months ago

विराट कोहली पर अनुच्छेद हिंदी में please​

Answers

Answered by ggowrisoman
3

Answer:

विराट कोहली (जन्म: ०५ नवम्बर १९८८) भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान में तीनों प्रारूपों के कप्तान हैं। ... कोहली ने मलेशिया में २००८ अंडर - १९ विश्व कप में भारत को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई और कुछ महीने बाद, १९ साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया।

Answered by solankimaddham
2

Answer:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान खिलाड़ी है। उनका जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेमजी कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है। उनका एक भाई और एक बड़ी बहन भी है। उन्होंने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की है। वह अपने स्कूल को समय में अलग अलग स्तर पर क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते थे। 2008 में उन्होंने 19 वर्ष से कम उमर की बच्चों में भारत के लिए विश्व कप हासिल किया था। 2011 से उन्होंने टैस्ट क्रिकेट मैच की शुरूआत की थी। अभी वह भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान है।

Explanation:

Maddham Solanki

Similar questions