Hindi, asked by rameshnamdeo37, 3 months ago

विरोध ना होते हुए भी जहां विरोध का आभास हो वहां कौन सा अलंकार होता है​

Answers

Answered by ak02032006
5

Answer:

विरोधाभास अलंकार

Explanation:

आशा करता हूं कि आपको अपने प्रश्नों का उत्तर मिल चुका होगा धन्यवाद

Answered by vikasbarman272
0

जहां पर विरोध ना होते हुए भी विरोध का आभास होता है वहां पर विरोधाभास अलंकार होता है I

  • विरोधाभास अलंकार : जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है विरोधाभास यानी विरोध का आभास होना या विरोध ना होते हुए भी वैसा दिखाई देना l
  • जब हम किसी वस्तु का वर्णन करते हैं और वहां अब विरोध ना होते हुए भी विरोध होने का आभास होता है वहां विरोधाभास अलंकार होता है l
  • उदाहरण के लिए ज्यौं-ज्यों बूढ़ै स्याम रंग; त्यौ-त्यौ उज्जवल होय। इस पंक्ति में श्याम रंग में डूबने पर उज्जवल होने की बात की गई है जो कि विरोध प्रकट करता है कि जब कोई वस्तु टूट रही है तो वह उज्जवल कैसे हो सकती है I अतः यहां विरोधाभास अलंकार है l
  • अलंकार : काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्व अलंकार कहे जाते हैं l
  • अलंकार के भेद
  1. शब्द अलंकार : अनुप्रास इसका प्रकार है l
  2. अर्थ अलंकार : रूपक और उपमा अलंकार इत्यादि इसके प्रकार हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/8633321

https://brainly.in/question/3877383

#SPJ2

Similar questions