Hindi, asked by shreyapal916, 3 months ago

वीर वही होता है जो वीर की कदर करे पर लघु अनुच्छेद लिखो।​

Answers

Answered by kritee1239
2

वीर वही होता है जो वीर की कद्र करे

यह कहावत अत्यधिक प्रसिद्ध है कि वीर वही होता है जो अपने जैसे शूरवीर योद्धा का सम्मान करता है। जब कभी दो वीरों के बीच मे युद्ध होता है तो विजययी वीर हारने वाले का कभी मजाक नही उड़ाते। रामायण के युद्ध के बाद भी जब रावण हार चुका तथा अपनी मृत्यु का इंतजार कर रहा था, उस समय राम और लक्ष्मण दोनो ही उसके सम्मान में हाथ जोड़ कर उसके पास गए थे। वीर केवल अपनी वीरता के कारण ही नहीं बल्कि अपने व्यहार, समर्पणभाव, रहन - सहन के ढंग आदि से शूरवीर कहलाते हैं।

Similar questions