Hindi, asked by kulbeepknare, 1 month ago

वीरगाथा काल को आदिकाल क्यों कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ वीरगाथा काल को आदिकाल क्यों कहते हैं​ ?

➲ वीरगाथा काल को आदिकाल का नाम इसलिए दिया जाता है, क्योंकि शायद की दृष्टि से यह काल अपभ्रंश काल का ही विकास था। इस काल में भाषा का जो विकास हुआ वह अपभ्रंश से विकसित हुई। यह हिंदी साहित्य का प्रारंभिक काल भी माना जाता है और आदि का अर्थ ही प्रारंभ ही होता है, इसलिए हिंदी साहित्य के इतिहास के प्रथम काल के रूप में वीरगाथा काल को आदिकाल का नाम से भी जाना जाता है। यद्यपि इस काल को वीरगाथा काल इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस काल में वीर रस से भरी हुई रचनाओं का की बहुतायत थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions