Hindi, asked by ajdhillon4474, 11 months ago

वारण नात्मक लेखन किसे कहते हैं

Answers

Answered by arpitrajoriya
0

वर्णनात्मक पैराग्राफ़ में विस्तार से लिखे विवरण हमारी पांचों इंद्रियों (दृष्टि, स्वाद, स्पर्श, सूंघना, और सुनना) को लुभाते हैं। ऐसे पैराग्राफ़ के लेखकों को सारी जानकारी का विवरण कुछ इस प्रकार से देना चाहिए कि पाठक के सभी बोध संतुष्ट हो सकें। वर्णनात्मक पैराग्राफ़्स आमतौर पर काल्पनिक और अकाल्पनिक, दोनों प्रकार के होते हैं, जिनके द्वारा लेखक पाठकों को अपने संसार में लाकर उनके सभी बोधों को संतुष्ट, और मन को लीन करता है। वैसे तो इन पैराग्राफों की रूपरेखा के लिए कोई विशेष नियम नहीं है, परंतु ऐसी कई सलाहें हैं जो आपको प्रभावपूर्ण और आकर्षक वर्णनात्मक पैराग्राफ़ लिखने में सहायता कर सकती हैं। पहले क़दम से आज ही शुरू करिए।

Similar questions