Hindi, asked by rehankhansafy, 5 months ago

वीरता की अवतार किसे कहा गया है​

Answers

Answered by ayushbora428
0

Answer:

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार, देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार, नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार, सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार।

Answered by shishir303
0

वीरता की अवतार किसे कहा गया है​?

वीरता का अवतार रानी लक्ष्मीबाई को कहा गया है।

रानी लक्ष्मीबाई साक्षात वीरता का अवतार थी। वह लक्ष्मी थी, दुर्गा थी, वह स्वयं में वीरता का अवतार थीं।

'झांसी की रानी' कविता में कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान ने रानी लक्ष्मीबाई को वीरता का अवतार कहा है। कवयित्री इन पंक्तियों में कहती है कि...

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी, वह स्वयं वीरता की अवतार,

देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,

नकली युद्ध व्यूह की रचना, और खेलना खूब शिकार,

सैन्य घेरना दुर्ग तोड़ना, ये थे उसके प्रिय खिलवार,

महाराष्ट्र कुलदेवी उसकी,

भी आराध्य भवानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह,

हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वह तो,

झांसी वाली रानी थी।

इस तरह कविता की इन पंक्तियों के माध्यम से कवयित्री ने झांस की रानी लक्ष्मीबाई को वीरता का अवतार कहा है।

#SPJ3

Learn more:

नींव का पत्थर पाठ के आधार पर बताइये कि रानी लक्ष्मीबाई ने क्यों कहा कि सैनिकों के लिए शुभ-अशुभ कुछ नहीं होता।

https://brainly.in/question/35226091

"हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में" का भाव बताइये

https://brainly.in/question/36753114

Similar questions