वीरता का चरम उत्कर्ष किस स्थिति में पाया जाता है? * 1 point (a) पीड़ा सहने के साहस में (b) आनन्दपूर्ण प्रयत्न में (c) दोनों स्थितियों में (d) तीनों नहीं है।
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ (c) दोनों स्थितियों में
✎... वीरता का चरम उत्कर्ष पीड़ा सहने के साहस को आनंद पूर्वक बनाने में पाया जाता है।
जिस कार्य में किसी प्रकार के कष्ट या हानि सहने के साहस की अपेक्षा होती है, यदि उस कार्य के प्रति उत्कंठापूर्ण प्रयोजन लाकर कष्ट तथा हानि के भेद को मिटा कर साहस के साथ उस कष्ट को आनंद पूर्वक सहा जाए, तब वीरता का चरमोत्कर्ष आ जाता है।
जिस कार्य में आघात, पीड़ा, कष्ट, मृत्यु की परवाह नहीं रहती, वह साहस वीरता है, लेकिन यदि यदि इसी साहस को आनंद पूर्वक क्रिया में बदल दिया जाए तो वह वीरता का चरमोत्कर्ष बन जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions