Hindi, asked by pokeearth, 5 months ago

वास्तव में नीलकंठ क्यूँ म्रत हो गया?

Answers

Answered by Anonymous
3

question⤵️

वास्तव में नीलकंठ क्यूँ म्रत हो गया?

answer⤵️

वास्तव में नीलकंठ मर गया था। ‘क्यों’ का उत्तर तो अब तक नहीं मिल सका है। न उसे कोई बीमारी हुई, न उसके रंग-बिरंगे फूलों के स्तबक जैसे शरीर पर किसी चोट का चिह्न मिला। मैं अपने शाल में लपेटकर उसे संगम ले गई। जब गंगा की बीच धार में उसे प्रवाहित किया गया, तब उसके पंखों की चंद्रिकाओं से बिंबित-प्रतिबिंबित होकर गंगा का चौड़ा पाट एक विशाल मयूर के समान तरंगित हो उठा। नीलकंठ के न रहने पर राधा तो निश्चेष्ट-सी कई दिन कोने में बैठी रही!

\huge\fcolorbox{green}{orange}{hope it helps}

Similar questions