Hindi, asked by mehakmalik5129, 5 months ago

विस्थापित लोगों को बसाने के लिए सरकार को क्या-क्या काम करने चाहिए PlZ ans me​

Answers

Answered by 1308manjistha
0

Answer:

विस्थापन नीति की ड्राफ्ट पालिसी में पुनर्वास लाभ के साथ-साथ मौलिक सुविधाओं पर फोकस किया गया है। जीवन निर्वाह भत्ते के लिए भी 3000 रुपये प्रति माह का प्रावधान किया गया है। उपमुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री ने कहा, पुनर्वास नीति के तहत विस्थापित परिवारों को अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त कम से कम 6.5 लाख रुपये प्राप्त होंगे। कहा, सरकार की कोशिश है कि सिंचाई योजनाओं को न सिर्फ समय पर पूरा किया जाए, बल्कि विस्थापित परिवार की भी हर जरुरत को पूरा करते हुए उन्हें बेहतर जीवन स्थल उपलब्ध कराया जाए।

Answered by pragatibhatt2922
0

Answer:

#love.....

Explanation:

- जिन परिवारों का आवास लिया जाएगा उन्हें 12.50 डिसमिल जमीन या 2 लाख रुपये नगद भुगतान किया जाएगा।

- भूमिहीन विस्थापित परिवार को 5 डिसमिल जमीन अथवा 80 हजार रुपये दिए जाएंगे।

गृह निर्माण अनुदान

- विस्थापित परिवार को 1.5 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।

- भूमिहीन विस्थापित परिवार को गृह निर्माण अनुदान के रूप में एक लाख रुपये देय होगा।

परिवहन अनुदान

Similar questions