Science, asked by mithun56373, 4 months ago

विस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण

Answers

Answered by Dishak892005
0

Answer:

जब कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे की कील रखी जाती है तो कॉपर सल्फेट का नीला रंग बदल कर हल्का हरा हो जाता है। ऐसा फेरस सल्फेट के निर्माण के कारण होता है। लोहे की कील पर भूरी परत के रूप में कॉपर प्राप्त होता है।

Answered by Anonymous
3

Answer:

Explanation:

विस्थापन अभिक्रिया के कुछ उदाहरण नीचे दिये गये हैं।

जब कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे की कील रखी जाती है तो कॉपर सल्फेट का नीला रंग बदल कर हल्का हरा हो जाता है। ऐसा फेरस सल्फेट के निर्माण के कारण होता है। लोहे की कील पर भूरी परत के रूप में कॉपर प्राप्त होता है।

CuSO₄ (aq) + Fe (s) ⇨ FeSO₄ (aq) + Cu (s)

इसी तरह से जिंक और लेड भी कॉपर सल्फेट के विलयन में से कॉपर को विस्थापित कर देते हैं क्योंकि वे कॉपर से अधिक प्रतिक्रियाशील होते हैं।

CuSO₄ (aq) + Zn (s) ⇨ ZnSO₄ (aq) + Cu (s)

CuSO₄ (aq) + Pb (s) ⇨ PbSO₄ (aq) + Cu (s)

Similar questions