Hindi, asked by iyshwaryaa, 5 months ago

विस्थापन की समस्या से क्या तात्पर्य है? शहर की अपेक्षा गांव में इस समस्या से अधिक प्रभावित होते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
33

Answer:

भारत में विस्थापन की समस्या कोई नई नहीं है। ... तो देश में हर साल औसतन 36 लाख लोग विस्थापित होते हैं।

Answered by Rameshjangid
4

विस्थापन का तात्पर्य :- विस्थापन उसे कहते हैं जब कोई व्यक्ति अपने घर को छोड़कर दूसरे जगह जाने पर मजबूर हो जाता है या उसे बलपूर्वक वहां से हटा दिया जाता है ।

आज गांव और शहरों में विस्थापन की समस्या बढ़ती जा रही है। विकास , रोजगार और अब पर्याप्त सुविधाओं के कारण अक्सर लोगों को अपनी जगह छोड़ कर दूसरी जगह है विस्थापित होना पड़ता है।

शहरों की तुलना में गांव में विस्थापन की समस्या अधिक है जिसे हम निम्नलिखित रूपों में देख सकते हैं:-

• आर्थिक विस्थापन:-तब होता है जब निवासी और व्यवसाय बढ़ते किराया या संपत्ति करो को बहन नहीं कर सकते हैं ।

• सांस्कृतिक विस्थापन :-जब गांव के लोग शहरों के संस्कृति से प्रभावित होते हैं तो वह गांव से स्थानांतरण कर शहरों में बस जाते हैं यह सांस्कृतिक विस्थापन कहलाता है।

विस्थापन के अन्य कारण भी होते हैं।

जहां आपदाओं के चलते 2019 में 50,18000 लोग विस्थापित हुए थे, वही उसी वर्ष में संघर्ष और टकराव के चलते 19,000 लोग विस्थापित हुए। जो स्पष्ट तौर पर दिखाया है कि भारत में विस्थापन का सबसे बड़ा कारण बाढ़, सूखा, तुफान जैसी आपदाएं है।

For more questions

https://brainly.in/question/4680943

https://brainly.in/question/249682

#SPJ2

Similar questions