Hindi, asked by ishwarikadu40, 9 hours ago

वैशाली पाटील मोर शिवनेरी नगर जलगांव से व्यवस्थापक सोनाली औषधालय सावरकर चौक नासिक 42210 एक को पत्र लिखकर औषधियां मांगती हूं​

Answers

Answered by Sauron
127

Answer:

पत्रलेखन (औपचारिक पत्र)

___________________________

दिनांक : 30 अप्रैल, 2021

सेवा में,

माननीय व्यवस्थापक,

सोनाली औषधालय,

सावरकर चौक,

नासिक - 422101

विषय :  औषधियों की मांग करने हेतु पत्र।

महोदय,

मुझे ज्ञात हुआ है कि आप की औषधि भंडार में सभी प्रकार की औषधियां उपलब्ध है। मुझे कुछ औषधियों की जरूरत है इसी कारणवश यह पत्र लिख रही हूं।

जिन औषधियों की जरूरत है उसके नाम निम्न हैं :

1). कॉम्बीफ्लेम टैबलेट 

2).पेरासिटामोल 

3). Cheston Cold

4). क्रोसिन

5).Benadryl

इस पत्र के साथ ₹100 अग्रिम राशि के तौर पर भेज रही हूं। यह औषधि आप जल्द से जल्द भेजने की कृपा करें। ध्यान रहे यह औषधियां योग्य स्थिति में तथा उनकी पैकिंग ठीक ढंग से की गई हो। आपसे निवेदन है यह औषधियां नीचे दिए गए पते पर कोरियर सेवा द्वारा भेजने की व्यवस्था करें।

धन्यवाद

भवदीय,

वैशाली पाटील

औषधियां कोरियर करने के लिए नाम और पता : -

वैशाली पाटील,

मोर शिवनेरी नगर,

जलगांव

Answered by Anonymous
128

आवश्यक उत्तर :-

दिनांक - 1/5/2021

सेवा में,  

माननीय व्यवस्थापक,

सोनाली औषधालय सावरकर चौक,

नासिक - 42210

विषय - औषधियां मांग हेतू

आदरणीय महोदय

मैं वैशाली पाटिल से हूं। जो मोर शिवनेरी नगर में स्थित है, मेरा नाम XYZ है।हमारे घर में मेरे पिता बहुत बीमार हैं। और हम दवा चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं बाजार या औषधालय नहीं जा सकता।हमारे घर में मेरे पिता बहुत बीमार हैं। और हम दवा चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं बाजार या औषधालय नहीं जा सकता।यदि आप मुझे दवाएँ दे सकते हैं तो मैं आपके लिए मददगार साबित होऊंगा।

आपको धन्यवाद

आपका  भवदीय

XYZ

\\

Similar questions