विशेष आवश्यकता वाले व्यक्ति का जीवन परिचय
Answers
Answer:
विशेष आवश्यकताएं केवल सामग्री उपलब्ध होने से ही पूर्ण नहीं हो जातीं उनकी सीमा विस्तृत है तथा इसमें वंचित बाधित बालकों की पारिवारिक, आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक अनेक आवश्यकताएं सम्मिलित हैं। यहाँ विशेष आवश्यकताओं के संप्रत्यय का प्रत्यक्ष संबंध विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं से है।
Explanation:
pls mark me as brainliest
Answer:
विशेष आवश्यकताओं के संप्रत्यय का संबंध उन विशेष बालकों की शैक्षणिक जरूरतों से है जो या तो प्राकृतिक अक्षमताओं के कारण शिक्षा अर्जित करने में कठिनाई अनुभव करते हैं या इनका संबंध उन प्रतिभाशाली सृजनात्मक बालकों से है जिनके लिए विद्यमान शिक्षा प्रणाली उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में असमर्थ सा अनुभव करती है । ये विशिष्ट बालक हैं– दृष्टि बाधित, वाणी बाधित, अस्थिबाधित, धीमी गति से सीखने वाले, मंदबुद्धि बालक या उच्च बुद्धिलब्धि तथा उच्च निष्पत्ति वाले प्रतिभायुक्त बालक । निश्चय ही इन सबकी विशेष आवश्यकताएं भिन्न– भिन्न हैं।