India Languages, asked by harshkua573gmailcom, 5 months ago

विशेष्य की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए।​

Answers

Answered by shivangiroy27
1

Answer:

विशेष्य- वह संज्ञा या सर्वनाम जिसकी विशेषता विशेषण द्वारा बताई जाती है , वह विशेष्य कहलाता है । इसका उदाहरण वाक्य में प्रयुक्त कोई भी संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है जिसकी विशेषता बताई जा रही हो ।

१. सुन्दर लड़की खेल रही हैं।

२. वह सुन्दर है।

३. रमेश दयालू है।

४. वह दयालु है।

इन वाक्यों में सुंदर और दयालु शब्द विशेषण है। ये शब्द क्रमशः लड़की ,वह ,रमेश तथा वह शब्द की विशेषता बता रहे हैं। अतः ये विशेष्य है।

विशेष्य की परिभाषा -

Similar questions