Hindi, asked by Sahana06, 10 months ago

विशेषण
1. निम्नलिखित खाली स्थानों की पूर्ति कीजिए -
क. सज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्दों को _________ कहते हैं।
ख. विशेषण शब्द जिसकी विशेषता बताते हैं उसे __________ कहते हैं।
2. निम्न शब्दों में सही विशेषण व विशेष्य का मिलान कीजिए -
विशेषण विशेष्य
गोल जल
गुणवती घर
पवित्र बगीचा
मीठा मेज
बडा़ महिला
हरा – भरा आम
3. निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण व विशेष्य शब्द चुनकर दिए गए रिक्त स्थानों में
लिखिए -
I.वहाँ एक काला – कलूटा आदमी आया। _________________________।
II. कृष्ण ने अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान दिया। __________________________।
III. आपके इस अनुपम उपहार को पाके मै धन्य हो गया। ________________________।
IV. वह लड़का बुद्धिमान है। __________________________ ।
V. मुझे थोडा़ पानी चाहिए। __________________________
VI. गोदाम में मनों चावल है। _________________________ ।

Answers

Answered by shishir303
1

निम्नलिखित खाली स्थानों की पूर्ति कीजिए -

क. सज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्दों को __विशेषण__ कहते हैं।

ख. विशेषण शब्द जिसकी विशेषता बताते हैं उसे __विशेष्य__ कहते हैं।

निम्न शब्दों में सही विशेषण व विशेष्य का मिलान इस प्रकार होगा।

गोल - मेज

गुणवती - महिला

पवित्र - जल

मीठा - आम

हरा-भरा - बगीचा

निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण व विशेष्य शब्द चुनकर दिए गए रिक्त स्थानों में लिखिए।

I.वहाँ एक काला – कलूटा आदमी आया। _विशेषण - काला कलूटा_। विशेष्य - आदमी__।

II. कृष्ण ने अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान दिया। __विशेषण - सर्वश्रेष्ठ__। __विशेष्य - ज्ञान__।

III. आपके इस अनुपम उपहार को पाके मै धन्य हो गया। __विशेषण - अनुपम__।  __विशेष्य - उपहार__।

IV. वह लड़का बुद्धिमान है। __विशेषण - बुद्धिमान__। विशेष्य - लड़का__।

V. मुझे थोडा़ पानी चाहिए। __विशेषण - थोड़ा__। विशेष्य - पानी__।

VI. गोदाम में मनों चावल है। __विशेषण - मनों__। __विशेष्य - चावल__।

Similar questions