विशेषणा के भेद इन हिदी
Answers
Answer:
विशेषण के चार भेद निम्नलिखित हैं-
Explanation:
1. गुणवाचक विशेषण : जिन शब्दों द्वारा संज्ञा के गुण अथवा दोष का बोध होता है, उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं , जैसे कायर , बलवान , नया , पुराना आदि।
2. परिमाणवाचक विशेषण : जिन विशेषण शब्दों द्वारा संज्ञा की मात्रा (नाप - तोल) का बोध होता है , उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं ।
परिमाणवाचक विशेषण के दो प्रकार होते हैं निश्चित परिमाणवाचक और अनिश्चित परिमाणवाचक
3. संख्यावाचक विशेषण : जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा की संख्या का बोध होता है , उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- चार कुर्सियां , दस पुस्तकें , कुछ रुपए इत्यादि। संख्यावाचक विशेषण के तीन प्रकार होते हैं
1 . निश्चित संख्यावाचक
2. अनिश्चित संख्यावाचक
3. विभागबोधक
4. सर्वनामिक विशेषण: जो सर्वनाम शब्द संज्ञा के लिए विशेषण का काम करते हैं , उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं। यह , है, वह , जो, कौन , क्या , कोई , ऐसा , ऐसी, वैसी, वैसी इत्यादि ऐसे सर्वनाम है जो संज्ञा शब्दों के पहले प्रयुक्त होकर विशेषण का कार्य करते हैं , इसलिए इन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं। जब यह सर्वनाम अकेले प्रयुक्त होते हैं तो सर्वनाम होते हैं , जैसे : वह नेता विधायक है ।