विशेषण के भेदों के नाम लिखकर उनका एक एक उदाहरण बताइए
Answers
Answer:
विशेषण के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :
1)गुणवाचक विशेषण-
(i) ताज महल एक सुन्दर इमारत है।
(ii)जयपुर में पुराना घर है।
(iii) जापान में स्वस्थ लोग रहते हैं।
(iv) मैं ताज़ा सब्जियां लाया हूँ
2)संख्यावाचक विशेषण-
(i) विकास चार बार खाना खाता है।
(ii) मीना चार केले खाती है।
(iii) दुनिया में सात अजूबे हैं।
(iv) हमारे विद्यालय में दो सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं।
3)परिमाणवाचक विशेषण-
(i) मुझे एक किलो टमाटर लाकर दो।
(ii) बाज़ार से आते वक्त आधा किलो चीनी लेते आना।
(iii) जाओ एक मीटर कपड़ा लेकर आओ।
(iv) मुझे थोड़ा सा खाना चाहिए।
4)सार्वनामिक विशेषण-
(i) यह लड़का कक्षा में अव्वल आया।
(ii) वह आदमी अच्छे से काम करना जानता है।
(iii)यह लड़की वही है जो मर गयी थी।
(iv) कौन है जो सबसे उत्तम है ?
5)व्यक्तिवाचक विशेषण-
(i)मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है।
(ii) आपका यह लखनवी अंदाज़ मुझे अच्छा लगा।
(iii) बनारसी साड़ी मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।
(iv) हमारी दूकान पर जयपुरी मिठाइयां मिलती हैं।
6)प्रश्नवाचक विशेषण-(I) ज्वालामुखियों की भीतरी सतह ज्यादा गरम होती है।
7)तुलनबोधक विशेषण-
(I) ज़िन्दगी में एक शेर की भांति निडर होना चाहिए।
(ii)मिल्खा बोल्ट से ज्यादा तेज़ भागता है।
(iii)सभी महासागरों में प्रशांत महासागर विशालतम है।
8)सम्बन्धवाचक विशेषण-
(i)मेरे जाने के बाद कौन यहाँ आया था ?
(ii)तुम कौन सी वस्तु के बारे में बात कर रहे हो?