Hindi, asked by arjun21714, 6 months ago

विशेषण के भेद उदाहरण सहित ​

Answers

Answered by coolboyyash
10

गुणवाचक विशेषण=ताज महल एक सुन्दर इमारत है।

संख्यावाचक विशेषण=मीना चार केले खाती है।

परिमाणवाचक विशेषण=मुझे एक किलो टमाटर लाकर दो।

सार्वनामिक विशेषण=यह लड़का कक्षा में अव्वल आया

व्यक्तिवाचक विशेषण=मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है।

प्रश्नवाचक विशेषण=मेरे जाने के बाद कौन यहाँ आया था ?

सम्बन्धवाचक विशेषण=ज्वालामुखियों की भीतरी सतह ज्यादा गरम होती है।

तुलनाबोधक विशेषण=सभी महासागरों में प्रशांत महासागर विशालतम है।

Answer by Chaturvedi mark as brainliest have a nice day

Similar questions