विशेषण के प्रकारो की परिभाषा
Answers
Answered by
5
1) गुणवाचक विशेषण:- जिससे संज्ञा के गुण, रंग, स्वभाव इत्यादि का बोध हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं ।
2) परिमाणवाचक विशेषण:- जिससे वस्तु की नाप या तौल का बोध हो, उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं ।
3) संख्यावाचक विशेषण:- जिससे संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ।
4) सर्वनामिक विशेषण:- जो सर्वनाम के पहले आता है, सर्वनामिक विशेषण कहते हैं ।
Similar questions