Hindi, asked by BrainlyStar909, 2 months ago

विशेषण की परिभाषा लिखते हुए भेद एवं उदाहरण लिखें l​

Answers

Answered by mankhushkapar8420
0

Explanation:

Explanation:विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं। ... बड़ा, काला, लम्बा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा–मेढ़ा, एक, दो, वीर पुरुष, गोरा, अच्छा, बुरा, मीठा, खट्टा आदि विशेषण शब्दों के कुछ उदाहरण हैं।

Answered by SachinGupta01
11

विशेषण की परिभाषा : ↴

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम के रूप, गुण, संख्या, मात्रा, परिमाण आदि की विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं तथा जिन शब्दों की विशेषता बताई जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं l

विशेषण के भेद :

विशेषण के चार भेद होते हैं गुणवाचक विशेषण, संख्यावाचक विशेषण, परिमाणवाचक विशेषण तथा सार्वनामिक विशेषण l

[ गुणवाचक विशेषण ] : जो विशेषण शब्द किसे संज्ञा या सर्वनाम के आकार - प्रकार, गुण-दोष, रंग - रूप, सद्भाव आदि का बोध कराते हैं वह गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं l

  • मेरे पास नीली कार है l
  • नेहा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया l
  • शक्तिशाली व्यक्ति को क्षमा शोभा देती है l

[ संख्यावाचक विशेषण ] : “वह विशेषण, जो अपने विशेष्यों की निश्चित या अनिश्चित संख्याओं का बोध कराए, 'संख्यावाचक विशेषण' कहलाता हैl इसके दो प्रकार होते हैं - निश्चित संख्यावाचक तथा अनिश्चित संख्यावाचक l

  • पर्वत पर मैंने दस भेड़ें देखी l
  • मेरे साथ 5 अध्यापक भी गए थे l l
  • कुछ लोग आपस में बातें कर रहे थे l

[ परिमाणवाचक विशेषण ] : जो विशेषण शब्द संज्ञा शब्दों के परिमाण संबंधित विशेषता बताते हैं उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहा जाता हैं l इसके दो प्रकार होते हैं : निश्चित संख्यावाचक तथा अनिश्चित संख्यावाचक l

  • अंजलि ने 2 किलो अनार खरीदें l
  • खीर में कम चीनी डालना l
  • थोड़ा दाल और थोड़े चने खरीद लेना l

[ सार्वनामिक विशेषण ] : संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की ओर संकेत करने वाले शब्दों को सार्वनामिक विशेषणकहते हैं l

  • यह कलम राम का है l
  • यह दरी मेरी है, वह दरी तुम्हारी है l
  • कोई व्यक्ति रो रहा है l
Similar questions