Hindi, asked by satvir82194, 8 months ago

विशेषण किसे कहते हैं इसके कितने भेद हैं​

Answers

Answered by ManParAm
26

Answer:

संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता प्रकट करने वाले शब्दो को विशेषण कहते है ।

विशेषण के भेद :-

1. गुणवाचक

2 परिमाणवाचक

3 सख्या वाचक

4 संकेतवाचक या सार्वनामिक

Answered by amritamohanty1472
11

⚘ प्रश्न - विशेषण किसे कहते हैं ?

⇒जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे

विशेषण कहते हैं ।

⚘ प्रश्न - विशेषण के कितने भेद होते हैं ?

⇒विशेषण के चार भेद होते हैं :-

  • गुणवाचक विशेषण
  • परिमाणवाचक विशेषण
  • संख्यावाचक विशेषण
  • सार्वनामिक विशेषण

अधिक जानकारी ( More Info )

जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण - दोष , भाव , रंग , दशा / अवस्था , आकार , स्थान / देश - काल आदि का बोध होता है , उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं ।

जिन शब्दों से किसी वस्तु की मात्रा , उसके माप अथवा तौल का बोध होता है , उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं ।

जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध हो , उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ।

जो सर्वनाम शब्द संज्ञाओं से पहले प्रयोग करने जाने पर विशेषण का कार्य करते हैं , उन्हें सार्वनामिक विशेषण

 \underline {▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬}

❥ @amritamohanty1472

Similar questions