विशेषण किसे कहते है? इसके प्रकार बताइए?
Answers
Answered by
15
विशेषण 5 प्रकार के होते हैं।
गुणवाचक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
व्यक्तिवाचक विशेषण
Attachments:
Answered by
1
प्रश्न => विशेषण किसे कहते है ?
उत्तर => जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं ।
उदहारण =>
1. यह लाल गाड़ी है ।
विशेषण => लाल ।
2. वो काला बस्ता मेरा है ।
विशेषण => काला ।
3. वह बड़ी दुकान है ।
विशेषण => बड़ी ।
विशेषण के भेद :-
विशेषण के 5 भेद होते है ।
1. गुणवचक विशेषण
2. परिमाणवाचक विशेषण
3. संख्यावचक विशेषण
4. सर्वनामिक / सांकेतिक विशेषण
5. व्यक्तिवाचक विशेषण
Similar questions