Hindi, asked by vishwakarmasatyanara, 4 months ago

विशेषण और प्रविशेषण में अंतर उदाहरण सहित लिखिए​

Answers

Answered by lovelychinnachittiri
5

Explanation:

विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं। ... प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि

Answered by Anonymous
267

Answer:

{\tt{\red{\bold{\underline{\huge{उत्तर:}}}}}}

☯︎विशेषण-

❥︎जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं।

✈︎उदाहरण- 

  • भूरी गाय। 
  • मीठी गोली। 
  • फीकी चाय।  

☯︎विशेषण के भेद-

✈︎विशेषण के मुख्यतः चार भेद हैं।

➪गुणवाचक विशेषण 

➪संख्यावाचक विशेषण 

➪परिमाणवाचक विशेषण 

➪सार्वनामिक विशेषण 

☯︎प्रविशेषण-

❥︎विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । 

✈︎उदाहरण-

  • इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि ।
  • जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है ।
  • इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।
Similar questions