Hindi, asked by kavyakhanna08, 9 months ago

'विशेषण' तथा 'क्रिया विशेषण' शब्दों का प्रयोग करते हुए (100 शब्द ) छोटी सी रोचक कहानी लिखिए।

Answers

Answered by vranda19079
14

Answer:

एक समय की बात है एक बहुत ही सुंदर बाग में घूमने जा रहे थे लोग बहुत ही थके हुए थे लेकिन वे सभी चलते ही जा रहे थे रास्ते में एक बहुत ही सुंदर सा पेड़ पड़ा और उसके नीचे बैठ गए और वहां पर बातचीत करने लगे तभी एक सुंदर सी लड़की उनके पास आई और उन्हें थका देखकर उसने उनको फल और पानी दिया उससे बहुत ही खुश हुए जब वह सभी अपनी थकान मिटा दिए तो तभी उन्होंने देखा कि वह लड़की गायब हो गए बाद में इस घटना को हुए कई साल हो गए थे लेकिन एक दिन उस लड़की को पता चल गया कि वे सभी यात्री किसी राज्य के राजकुमार थे उन्होंने उसे बुलवाया और उसे सम्मानित किया और सबसे छोटे राजकुमार ने उससे विवाह का प्रस्ताव रखा वे दोनों खुशी-खुशी रहने

Explanation:

Hope it helps pls mark brainliest..

Similar questions