Hindi, asked by mdilraj, 8 months ago

वंशीधर को किस में साक्षात भगवान के दर्शन हुए?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

वंशीधर को किस में साक्षात भगवान के दर्शन हुए?​

गलता लोहा पाठ शेखर जोशी द्वारा लिखी गई है|

मोहन के पिता वंशीधर तिवारी गाँव के पुरोहित थे। वंशीधर को मोहन के भविष्य और पढ़ाई की चिन्ता लगी रहती थी| वंशीधर जब अपने बिरादरी के रमेश युवक साक्षात भगवान के दर्शन हुए क्योंकि रमेश मोहन बड़े शहर में पढ़ाई के लिए अपने साथ ले जाने की बात कही थी|

वंशीधर जब अपने बिरादरी के रमेश युवक से मिले जो लखनऊ से कुछ दिनों के लिए छुट्टियों गाँव में आया था| बातों-बातों में वंशीधर ने मोहन की पढ़ाई की चिन्ता प्रकट की| रमेश ने उन्हें मोहन को अपने साथ लखनऊ ले जाने की बात कही| बड़े शहर में मोहन अच्छी तरह पढ़-लिख सकेगा |वंशीधर को कैसे रमेश के रूप में साक्षात् भगवान मिल गए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/29080402

गलता लोहा पाठ के आधार पर पहाड़ी गांव की समस्या पर विचार विश्लेषण कीजिए​

Similar questions