वंशीधर के पिता किस की अगवानी, के, लिए दौड़े ?
Answers
Answer:
अलोपीदीन की
yeh iska right answer hai.. and I hope u got it
वंशीधर के पिता किस की अगवानी के लिए दौड़े ?
बंशीधर के पिता पंडित अलोपदीन की अगवानी को दौड़े थे।
व्याख्या :
'नमक का दरोगा' कहानी में जब बंशीधर ने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण पंडित अलोपदीन की अवैध नमक की गाड़ियां पकड़ी और अलोपदीन को गिरफ्तार करके उन्हें अदालत में पेश किया तो पंडित अलोपदीन अपने धन-बल के कारण अदालत से बरी छूट गए। वंशीधर को अपनी दरोगा की नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
कुछ दिनों बाद जब एक दिन पंडित अलोपदीन बंशीधर के घर आए तो वंशीधर के पिता ने पंडित अलोपदीन को देखा तो तुरंत उनकी अगवानी को दौड़ पड़े।
दरअसल पंडित अलोपदीन बंशीधर की ईमानदारी से बेहद प्रभावित थे और वह वंशीधर को अपने यहाँ मैनेजर की नौकरी पर रखना चाहते थे।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
नमक का दारोगा कहानी के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद हमें क्या संदेश देना चाहते है?
https://brainly.in/question/18548350
पंडित अलोपदीन ने मुंशी वंशीधर को मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था।
http://brainly.in/question/38666704