Hindi, asked by rajpootrohan301, 8 months ago

वंशीधर के पिता ने उसे कौन-कौन सी नसीहत दी?​

Answers

Answered by shishir303
11

‘नमक का दरोगा’ कहानी मे दरोगा वंशीधर के पिता ने वंशीधर को निम्नलिखित नसीहतें दी थीं...

  • वंशीधर के पिता ने कहा कि वो हमेशा ऊपरी  आय पर नजर रखें।
  • वह जरूरतमंद व्यक्ति से कठोरता से पेश आयें ताकि उस व्यक्ति से धन प्राप्त हो सके।
  • कोई गैरजरूरतमंद व्यक्ति हो तो उसके साथ नरमी से पेश आओ क्योंकि वह किसी काम का नहीं।
  • हमेशा ऊपरी कमाई पर नजर रखो, ऊपरी कमाई से समृद्धि आती है।
  • अपने पद पर हमेशा पीर की मजार की तरह नजर रखो और जिस तरह मजार पर चढ़ावा आता है, उसी तरह पद पर आने वाले रिश्वत रूपी चढ़ावे पर ध्यान रखो।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।

https://brainly.in/question/1995335

═══════════════════════════════════════════  

अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?

https://brainly.in/question/23220008

═══════════════════════════════════════════

नमक का दरोगा कहानी में कहानी का कौन सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है, और क्यों?

https://brainly.in/question/11410564  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mohanmandal1945
2

Answer:

वंशीधर के पिता ने कहा कि वो हमेशा ऊपरी आय पर नजर रखें। वह जरूरतमंद व्यक्ति से कठोरता से पेश आयें ताकि उस व्यक्ति से धन प्राप्त हो सके। कोई गैरजरूरतमंद व्यक्ति हो तो उसके साथ नरमी से पेश आओ क्योंकि वह किसी काम का नहीं। हमेशा ऊपरी कमाई पर नजर रखो, ऊपरी कमाई से समृद्धि आती है।

Similar questions