Hindi, asked by alisahbano848, 4 months ago

वंशीधर तिवारी कौन थे उन्होंने जीवन भर कैसे जीविका चलाएं​

Answers

Answered by shishir303
18

¿ वंशीधर तिवारी कौन थे उन्होंने जीवन भर कैसे जीविका चलाई ?

✎... वंशीधर तिवारी मोहन के पिता थे। उन्होंने जीवन भर पुरोहिती कर दान-दक्षिणा के बूते पर अपनी जीविका चलाई।

‘गलता लोहा’ पाठ में वंशीधर तिवारी मोहन के पिता थे। उन्होंने साधारण हैसियत वाले यजमानों की पुरोहिताई कर के उनसे मिली दान-दक्षिणा के बूते पर अपने परिवार का पेट पाल यानि अपनी आजीविका चलाई। इस कारण वह बहुत अधिक धन नहीं कमा पाये और जीवन भर दरिद्र ही रहे, लेकिन उनकी हार्दिक इच्छा थी कि उनका पुत्र मोहन एक सफल व्यक्ति बने और उनके परिवार का दारिद्रय दूर हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

त्रिलोक सिंह कौन थे? उन्होंने क्यो भविष्यवाणी की थी?

http://brainly.in/question/30189751

मोहन कौन था क्लास 11th गलता लोहा  

https://brainly.in/question/23361001  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ps3870447
4

Explanation:

शब्द गुण कितने प्रकार के होते हैं

Similar questions