वंशीधर तिवारी कौन थे उन्होंने जीवन भर कैसे आजीविका चलाई
Answers
वंशीधर तिवारी मोहन के पिता थे। उन्होंने जीवन भर अपनी आजीविका पुरोहिती का कार्य करके चलाई।
✎... वंशीधर तिवारी यह यजमानों की पुरोहिताई का काम करते थे। उनका पुत्र में मोहन बेहद मेधावी छात्र था और जब उसे छात्रवृत्ति मिली तो वंशीधर तिवारी का आशा जगी। वह अपने पुत्र को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाना चाहते थे। पुरोहिती के धंधे से पैतृक कार्य से उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं था। दान दक्षिणा के बूते पर किसी तरह उनका खर्चा चल जाता था, लेकिन वह अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन पोषण नहीं कर पाते थे इसलिए उन्हें मोहन से उम्मीद थी कि वह पढ़-लिख कर बड़ा होकर कोई अच्छा काम करेगा और उनकी स्थिति सुधरेगी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मोहन अपने घर सेकछुए को किस उद्देश्य से लेकर निकला था ।
https://brainly.in/question/26001505
मोहन कौन था क्लास 11th गलता लोहा
https://brainly.in/question/23361001
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○