Hindi, asked by jaber3750, 1 year ago

विश्व भाईचारा पर अनुच्छेद

Answers

Answered by raina24
18
आपस में जोड़ने वाली शक्ति है प्रेम प्रेम का बल वही है जो आत्मा अथवा सत्य का बल है। हमें पग-पग पर उसकी कार्यशीलता का प्रमाण मिलता है। वह बल न हो तो विश्व का लोप हो जाएगा। इसी बल की बदौलत लाखों परिवारों के दैनंदिन जीवन में उठने वाले छोटे-मोटे झगड़े निपट जाते हैं।

दो भाइयों में लड़ाई होती है, उन्में से एक पश्चाताप करता है और अपने अंदर सुप्त प्रेम को फिर जगाता है तो दोनों भाई फिर से शांतिपूर्वक रहने लगते हैं; किसी का ध्यान इस घटना की और नहीं जाता। लेकिन अगर, ये दोनों भाई वक़ीलों के हस्तक्षेप अथवा किसी अन्य कारण से हथियार उठा लें या कोर्ट में चले जाएँ तो उनके कारनामों की चर्चा तुरंत समाचार-पत्रों में होने लगेगी, पड़ोसियों का ध्यान भी उस घटना की ओर चला जाएगा और हो सकता है उनका यह झगड़ा इतिहास का विषय बन जाए।

Similar questions