.विश्व डाक संघ की ओर से क्या व्यवस्था की गई (a) पत्र भेजने की परंपरा (b) पत्र लिखने की परंपरा (c) पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ (d) उपर्युक्त सभी
Answers
Answer:
option (c) is the right answer
विश्व डाक संघ की ओर से क्या व्यवस्था की गई (a) पत्र भेजने की परंपरा (b) पत्र लिखने की परंपरा (c) पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ (d) उपर्युक्त सभी
इसका सही जवाब होगा :
(d) उपर्युक्त सभी
व्याख्या :
विश्व डाक संघ द्वारा उपयुक्त सभी व्यवस्थाएं की गई थी, यानी पत्र भेजने की परंपरा पत्र लिखने की परंपरा तथा पत्र लेखन प्रतियोगिता सभी की व्यवस्था की गई थी। 'चिट्ठियों की अनूठी दुनिया' पाठ में बताया गया है कि पत्रों की दुनिया अजीब दुनिया होती है। लोग आज डिजिटल युग में भी पत्रों को सहेज कर संजोकर रखे हुए हैं।
विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजित करने का सिलसिला 1972 में शुरू किया गया था। तब प्रतियोगिता हेतु सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई थी यानि पत्र भेजने की परंपरा, पत्र लिखने की परंपरा और पत्र लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता रहा है आजकल के टीचर युग में पत्र लेखन की परंपरा काफी कम हुई है। लेकिन पत्रों का महत्व कम नही हुआ है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/21553384
डाकिया का स्त्रीलिंग क्या है?
https://brainly.in/question/15932165
डाक द्वारा व्यापार से क्या तात्पर्य है ? इसकी दो विशेषताएँ बताइए ।