Hindi, asked by seemajain5, 7 months ago

विश्व डाक संघ के द्वारा क्या प्रयास किए गए​

Answers

Answered by smartboy9949
5

पत्र लेखन की कला के विकास के लिए निम्नलिखित प्रयास हुए हैं:

पत्र संस्कृति का विकास करने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय शामिल किया गया। भारत ही नहीं संसार के अन्य देशों में पत्रों के विकास के लिए इसी तरह की अनेक प्रकार की कोशिशें की गई।

सन 1972 से विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सिलसिला शुरू किया गया। गांवों में आज भी पत्रों का खूब प्रचलन है लेकिन महानगरों में संचार साधनों के अत्यधिक विकास के कारण पत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

Answered by pgpc
1

विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए पत्र-लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 से शुरू किया गया।

Similar questions