"विश्व गौरैया दिवस' (World Sparrow Day) 20 मार्च को मनाया जाता है। गौरैया की घटना पणकी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक प्रभावशाली विज्ञापन बनाइए।
Answers
Answer:
logo
इसलिए मनाया जाता है विश्व गौरैया दिवस
आज विश्व गौरैया दिवस है और यह हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मना रहा है.
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
नई दिल्ली,
20 मार्च 2018,
अपडेटेड 3:20 PM IST
आज विश्व गौरैया दिवस है और यह हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मना रहा है. गौरैया की घटती संख्या को लेकर यह दिवस मनाए जाने लगया और साल 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाया गया था. एक समय में यह घर के आंगन में चहकती करती दिखाई दे जाती थी, लेकिन अब इसकी आवाज कानों तक नहीं पड़ती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार गौरैया की संख्या में करीब 60 फीसदी तक कमी आ गई है. इस दिवस का उद्देश्य गौरैया का चिड़िया का संरक्षण करना है. कुछ वर्षों पहले आसानी से दिख जाने वाला यह पक्षी अब तेजी से विलुप्त हो रहा है. दिल्ली में तो गौरैया इस कदर दुर्लभ हो गई है कि ढूंढे से भी ये पक्षी नहीं मिलता, इसलिए साल 2012 में दिल्ली सरकार ने इसे राज्य-पक्षी घोषित कर दिया.
ये हैं दुनिया के सबसे छोटे 10 देश, 1 हजार से कम है जनसंख्या
बता दें कि ब्रिटेन की 'रॉयल सोसायटी ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ बर्डस' ने भारत से लेकर विश्व के विभिन्न हिस्सों में अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययनों के आधार पर गौरैया को 'रेड लिस्ट' में डाला है. खास बात यह है यह कमी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में देखी गई है. पश्चिमी देशों में हुए अध्ययनों के अनुसार गौरैया की आबादी घटकर खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है.
जयंती: जानें कल्पना चावला के बारे में खास बातें, ऐसा था उनका जीवन
गौरतलब है कि गौरेया 'पासेराडेई' परिवार की सदस्य है, लेकिन कुछ लोग इसे 'वीवर फिंच' परिवार की सदस्य मानते हैं. इनकी लम्बाई 14 से 16 सेंटीमीटर होती है तथा इनका वजन 25 से 32 ग्राम तक होता है. एक समय में इसके कम से कम तीन बच्चे होते हैं. गौरेया अधिकतर झुंड में ही रहती है. भोजन तलाशने के लिए गौरेया का एक झुंड अधिकतर दो मील की दूरी तय करता है.
RECOMMENDED
PUBLICATIONS:
Business Today
Cosmopolitan
India Today - Hindi
India Today
Mail Today
Money Today
Reader's Digest
Time
TELEVISION:
Aaj Tak
India Today TV
Tez
RADIO:
Ishq FM
EDUCATION:
India Today Education
Vasant Valley
Best Colleges India 2018
Best Universities India 2018
ONLINE SHOPPING:
EVENTS:
Agenda Aajtak
India Today Conclave
Robb Report India 2018
Sahitya Aaj Tak
The Red Lab
PRINTING:
Thomson Press
WELFARE
Care Today
MUSIC:
Music Today
SYNDICATIONS:
India content
Headlines Today
DISTRIBUTION:
Rate Card
USEFUL LINKS :
Partners
Press Release
News
Privacy Policy
Copyright © 2020 Living Media India Limited. For reprint rights:Syndications Today
▲