Hindi, asked by dasprince035, 6 days ago

वैश्विक महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था को बदलना चाहिए| शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के लिए सुझाव देते हुए सी.बी.एस.ई निदेशक को पत्र लिखिए|​

Answers

Answered by bhatiamona
1

वैश्विक महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था को बदलना चाहिए | शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के लिए सुझाव देते हुए सी.बी.एस.ई निदेशक को पत्र लिखिए |

सेवा में,

श्रीमान निदेशक महोदय,

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,

दिल्ली |

माननीय महोदय,

हम देख रहे हैं कि कोरोनावायरस के कारण हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व परेशान है। इसलिए महामारी ने पिछले 2 साल से आतंक मचा रखा है, इस कारण हमारी शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। विद्यालय काफी समय से बंद हैं और विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से किसी तरह अपनी पढ़ाई जारी कर रहे हैं। बहुत से परीक्षायें निरस्त हो गयीं। अभी इस बीमारी के पूरी तरह खत्म होने के आसार नही आते, इसलिये हमें अब अपनी शिक्षा सुचारू व्यवस्था बनाये रखने में कुछ ऐसे परिवर्तन करने की आवश्यकता है, ताकि शिक्षा पहले की भांति चल सके। शिक्षा के संबंध में मेरे के सुझाव हैं, आशा है आप उन पर गौर करेंगे।

मेरा सुझाव यह है कि अब ऑनलाइन शिक्षा को नियमित पाठ्यक्रम में शामिल शामिल कर लिया जाए और विद्यालय की तरफ से हर छात्र को सत्र के आरंभ में ही एक लैपटॉप या टैबलेट उपलब्ध कराया जाये। विद्यालय को आरंभ तो कर दिया लेकिन सभी विद्यार्थियों को रोज नही बुलाया जाये। हर विद्यार्थी के लिये दिन निश्चित कर दिये जायें। यदि कक्षा में 50 विद्यार्थी हैं, तो दस-दस विद्यार्थियों की पाँच कक्षायें लगाई जाएं। हर विद्यार्थी को विद्यालय में रोज नही बुलाया जाये। शेष पढ़ाई ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से कराई जाए। परीक्षा के समय भी सामूहिक रूप से परीक्षा लेने की जगह बारी-बारी से थोड़े-थोड़े छात्रों की परीक्षा ली जाएं।

   परीक्षा पूरी तरह निरस्त करने की नौबत नहीं आए और विद्यार्थियों की एक साथ परीक्षा लेने की जगह 10 दिन तक 100 विद्यार्थियों को बुलाया जाए और उन्हें दूर दूर बैठा का परीक्षा ली जाए। कोविड नियमों का पालन करके भी परीक्षा ली जा सकती है। कुछ अन्य कोविड नियम लागू करके शिक्षा को नियमित करना बेहद आवश्यक है ताकिशिक्षा व्यवस्था शिक्षा प्रभावित नहीं हो और पढ़ाई चलती रहे। यह मेरे कुछ सुझाव है, आशा हैं आप इस पर गौर करेंगे।

धन्यवाद,

गौरव चौहान,

केंद्रीय विद्यालय,

करोगबाग,

दिल्ली |

Similar questions